Amazon Prime Video पर मौजूद ये 4 हिन्दी वेब सीरीज, जिनको आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए

अगर आप हैं मूवीज और वेब सीरीज के दीवाने तो बिलकुल भी मिस ना Amazon Prime Video पर मौजूद ये 4 हिन्दी वेब सीरीज

1. Aashram

आश्रम MX player पर रिलीज हुई एक बहुत ही ज्यादा हिट सीरीज है जिसके अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, इस साल 2024 में इसका 4 सीजन यानी Aashram season 4 भी आने वाला है, जिसका इंतजार दर्शकों को काफी वक्त से रहा है… आश्रम  सीरीज की कहानी की बात करें तो ये एक ढोंगी बाबा यानी निराला बाबा की कहानी के आस पास घूमती है ,जिसका रोल इस सीरीज में बॉबी देओल निभा रहे हैं…इस निराला बाबा के लाखो में भक्त होते हैं और वो इसे बहुत अच्छा इंसान समझते हैं, और इसे भगवान की तरह पूजते हैं..लेकिन सच्चाई बाबा की कुछ और ही है,, ये बाबा नहीं शैतान होता है, जो भक्ति की आड़ में मासूम लड़कियों की इज्जत से खेलता है,, अब ये बाबा अपनी काली करतूत से पकड़ा जाता है, या नहीं इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी, जो बहुत अच्छी वेब सीरीज है, लेकिन ध्यान रखें इस सीरीज को अपने परिवार के साथ न देखें क्योंकि ये एक आर रेटेड सीरीज है।  ये आपको MX player पर देखने को मिल जाएगी।

2. Panchayat

पंचायत अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई एक सुपरहिट वेब सीरीज़ है जिसके Amazon prime video पर 2 सीज़न देखने को मिल जायेंगे, और जल्दी ही 2024 में इसका तीसरा सीज़न भी रिलीज़ होने वाला है.. panchayat सीरीज़ की बात की जाए तो ये एक बहुत ही ज़्यादा अच्छी सीरीज़ है, कहानी शुरू होती है एक लड़के की कहानी से जिसकी नौकरी एक गांव की पंचायत के सचिव के लिए लगती है, वो लड़का अपनी इस नौकरी से बिल्कुल खुश नहीं होता है। बस मन मार के नौकरी करता है, लेकिन धीरे-धीरे वो गांव वालो से घुल मिल जाता है, और उसे अच्छा लगने लगता है, इसी तरह से इस सीरीज में बहुत ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी, जो कि गांव में नॉर्मल बात होती है बिल्कुल देसी स्टाइल में, ये सीरीज आपको हंसाने के साथ-साथ इमोशनल करने का काम भी करती है। एक बार आपने इस सीरीज को देख लिया तो आप भी इसके फैन बन जाओगे, तो ये सीरीज आप अपने परिवार के साथ जरूर एन्जॉय करें..आपको ये अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल जाएगी..

3. Farzi

फ़र्ज़ी साल 2023 की सबसे बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज़ है जो Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई थी, इस वेब सीरीज़ में हमें मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर दिखते हैं, जिनका किरदार सनी एक कलाकार होता है… और उसके नाना जी की एक प्रिंटिंग प्रेस होती है जहां वो अखबार छापते हैं। लेकिन अखबार ज्यादा ना बिकने की वजह से वो प्रेस बंद होने की कगार पर पहुंच जाती है, ऐसे ही एक दिन शाहिद कपूर का किरदार सनी उस प्रिंटिंग प्रेस में नकली नोट छापता है ,जो बिल्कुल असली जैसे होते हैं, यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है और फिर सनी की जिंदगी में कैसी कैसी समस्याएं आती हैं ,और वो सब से कैसे निकलता है, यहीं सब इस सीरीज में दिखाया गया है, ये सीरीज बिल्कुल भी बोर नहीं है, इस सीरीज को देखने में आपको बहुत मजा आएगा , और आपको इस सीरीज को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए, इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं..Farzi season 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाला है।

4. Paatal lok

अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई पाताल लोक एक बहुत ही ज़्यादा डार्क सीरीज़ है, ये सीरीज़ Amazon prime Video पर 2020 में रिलीज़ हुई थी,,जो कि एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी, पाताल लोक वेब सीरीज़ की बात की जाए तो ये बहुत ज़्यादा dark है और क्रूर है, इसमें खून खराबा है और गालियां भर-भर के हैं, कहानी की बात की जाए तो इस सीरीज की कहानी बहुत दमदार है, पाताल लोक में दिखाया गया है कि जो दुनिया हम देखते हैं वो दुनिया वैसी नहीं है।  है, जब दुनिया में एक आदमी पर कोई परेशानी आती है और हालात उसको क्या से क्या बना देते हैं , कब कोई इंसान से शैतान बन जाए, कुछ नहीं कह सकते, ये सीरीज हमें भी दुनिया की सच्चाई दिखाती है, और इस सीरीज को देखने के बाद हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं .. ये सीरीज हमारे दिमाग पर अपना असर छोड़ देती है, जो हमें हमेशा याद रहती है .. पाताल लोक सीजन 2 भी इस साल 2024 में रिलीज होने वाला है .. आपको ये वेब सीरीज बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए.. ये सीरीज आपको अमेज़ॅन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी पर इसे परिवार के साथ ना देखें

5. Hustlers

हसलर्स Amazon Mini Tv पर जनवरी 2024 में रिलीज हुई एक बहुत ज्यादा अच्छी वेब सीरीज है.. ये सीरीज हर उस इंसान को देखनी चाहिए जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता है.. लेकिन उसे ये नहीं पता की शुरुआत कैसे करू.. इस सीरीज में एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है… कैसे उसने बिजनेस शुरू किया , और उसकी जिंदगी में क्या क्या समस्याएं आती हैं… और वो उन सब से कैसे निपटता है,  इसी कहानी के ऊपर ये वेब सीरीज है जो हमें बिजनेस या स्टार्टअप के बारे में बहुत कुछ सिखाती है, ये वेब सीरीज आपको अमेज़न मिनी टीवी पर देखने को मिल जाएगी तो आपको ये सीरीज बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए।

Read More…

Leave a comment