Fighter Movie Review In हिंदी 26 जनवरी को देखना क्यों है खास

ह्रितिक रोशन दीपिका पादुकोणे और अनिल कपूर की Fighter Movie 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो चुकी है

ह्रितिक रोशन दीपिका पादुकोणे और अनिल कपूर की Fighter Movie 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो चुकी है, जिसका रिव्यु हम आज इस ब्लॉग में करेंगे , सबसे पहले इस फिल्म का टीज़र आया था जो की दिखने में ठीक ठाक था फिर आया इस फिल्म का ट्रेलर जिसे देख कर फील हुआ की हाँ ये फिल्म हमें कुछ अच्छा दिखाएगी ,

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने जो की इस से पहले वॉर और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं , बात की जाए फाइटर मूवी की तो इसका ट्रेलर देख कर तो ये Tom Cruise की फिल्म Top Gun की सस्ती कॉपी लग रही थी , लेकिन नहीं इस फिल्म की स्टोरी की बात की जाये तो उस से काफी अलग है, और हमे इम्प्रेस करने में कामयाब भी होती है,

fighter Movie स्टोरी

कहानी शुरू होती है शमशेर पठानिया जिस रोले को ह्रितिक रोशन निभा रहे हैं , फिल्म में उनकी एक बटालियन होती जिसका नाम एयर ड्रैगन होता जिसमे जो मेंबर्स होते हैं , उन्हें इंडिया के अलग अलग जगहों से इसमें लाया जाता है और श्री नगर में पोस्ट किया जाता है , फिल्म में बहुत इमोशन है और फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को पुलवामा अटैक के साथ जोड़ कर एक अलग ही इमोशन डैमेज किया है जो देखने में फील होता है , फिल्म में पहले हाफ में करैक्टर की बॉन्डिंग उनके इमोशंस को ही दिखाने का काम किया है जिसमे फिल्म के मेकर्स कामयाब भी हुए है , फिल्म के दूसरे हाफ में भी हमें बहुत कुछ देखने को मिलता है , जिसे देख कर देश भक्ति की भावना जागती है ।

Fighter movie में एक्टिंग कैसी है

एक्टिंग की बात की जाए तो ह्रितिक रोशन अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण अपने रोले में बिलकुल अच्छे लगते हैं और हमे कहीं से भी कोई कमी नज़र नहीं आती , बात की जाए दूसरी बाकी कास्टिंग की तो उनका काम ठीक ठाक है ,

fighter movie का डायरेक्शन

बात की जाये फिल्म के डायरेक्शन की तो सिद्धार्थ आनंद पहले भी बहुत अच्छी फिल्में चुके है , और वो एक अच्छे डायरेक्टर है जिनमें उन्होंने ह्रितिक की वॉर बनाई है, और शाहरुख़ खान की पठान बनायीं है , जो की दोनों ही फिल्में सुपरहिट है , और ये फिल्म फाइटर भी बहुत अच्छे से बनाई गयी फिल्म है , जिसे आप थिएटर में देख कर एन्जॉय कर सकते हैं ,

Fighter Movie का VFX कैसा है

फिल्म के vfx की बात की जाए तो वो भी बहुत अच्छे हैं, क्योंकि इस फिल्म के VFX हॉलीवुड के VFX आर्टिस्ट्स ने ही बनाये हैं, जो की हमे देखने में बिलकुल भी निराश नहीं करते , फिल्म में बहुत से एक्शन सीन भी हैं, जिन्हें देखने में हमे बहुत मज़ा आता है , तो क्या आपको Hritik Roshan की ये Fighter Movie देखनी चाहिए ,तो इसका जवाब है जी हाँ अगर आपको एक्शन फिल्में और देशभक्ति वाली फिल्में पसंद है तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखि चाहिए ।

ये रहा नीचे Fighter Movie ka trailer

Leave a comment